
दिल्ली में इन दिनों कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने की शिकायतें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे ऐसे स्कूलों पर जल्द कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने कहा कि इन स्कूल्स की एक लिस्ट तैयार की जा रही है कि जिसमें उन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा जिन्होंने फीस बढ़ाई है। उनके खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी।