
दिल्ली में जल्द ही पीले और हरे रंग के सीएनजी ऑटो रिक्शा का चलन खत्म हो सकता है। दिल्ली सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी 2.0 के तहत सीएनजी ऑटो रिक्शा को धीरे-धीरे हटाने की योजना बनाई गई है। इस पॉलिसी के ड्राफ्ट में इस बात की सिफारिश की गई है कि दिल्ली में सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा की जगह अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ले सकते हैं। दिल्ली सरकार इस पॉलिसी की घोषणा जल्द ही कर सकती है।